सरकारी दस्तावेज के अनुसार, आगरा के शमसाबाद रोड पर स्थित
श्री राजेश्वर मंदिर सन 1625 से ही यहाँ स्थापित है। मंदिर के प्रमुख श्वेत नर्मादेश्वर शिवलिंग को राजा खेड़ा के एक सेठ द्वारा स्थापित किया गया था।
जन मान्यताओं ले अनुसार मंदिर के स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है, सुबह मंगला आरती के दौरान सफेद रंग, दोपहर को हल्का नीला और शाम को गुलाबी प्रतीत होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, शिवलिंग के रंग बदलने जैसा चमत्कार उनके ऊपर पड़ने वाली सूरज की किरणों के कारण होता है।
मंदिर की सेवा में कार्यरत पंडित एवं पुरोहित पीढ़ी दर पीढ़ी, भगवान की सेवा मे निरंतर लगे हुए हैं।
सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार के दिन मंदिर पूजा-अर्चना हेतु पूरे दिन खुला होता है।
सावन माह के पहले सोमवार से प्रारंभ होने वाला मेला यहाँ का सबसे प्रसिद्ध एवं प्रमुख उत्सव है जिसके अंतर्गत बहुत संख्या में कांवड़िया सोरों से गंगाजल लाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। मेले में लगभग 5 लाख लोग समिल होते हैं, जिनमे से 2.5 लाख लोग शिवलिंग का अभिषेक करते हैं।
महा शिवरात्रि पर मंदिर में फल, मेवा एवं मिष्ठानो से चारों प्रहर की पूजा की जाती है। 11 दिन तक चलाने वाला
गणेशोत्सव यहाँ बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, साथ ही साथ
नवरात्रि उत्सव भी उतनी ही श्रद्धा से मनाया जाता है। होली का हुल्लड़ भी यहाँ के जन मानस के बीच कुछ कम प्रसिद्ध नहीं है।
26 अप्रैल अर्थात मंदिर न्यास की स्थापनाना दिवस के रूप में, 11 कुण्डी महा शिव रुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाता है।
जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिर में झाकियाँ सजाई जाती हैं।
प्रचलित नाम: प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर
बुनियादी सेवाएं
Prasad, RO Water, Water Cooler, Shoe Store, Power Backup, Washrooms, CCTV Security, Sitting Benches, Music System, Office, Parking