श्री कृष्ण प्रणामी परमधाम का वृंदावन मे स्थिर यह मंदिर,
काँच का मंदिर के नाम से ब्रज क्षेत्र मे प्रसिद्ध है। काँच का मंदिर को अंग्रेज़ी भाषा मे
ग्लास टेंपल के नाम से भी पुकारा जाता है।
मंदिर के हॉल की दीवारों पर प्राणामी संप्रदाय के प्रसिद्ध मंदिरों के कलात्मक चित्र अंकित हैं, जो श्रद्धालुओं को प्राणामी संप्रदाय के बारे मे जानने को प्रेरित करते हैं। वैसे तो मंदिर सभी अन्य प्राणामी मंदिरों की शैली मे ही सजाया गया है। परंतु वृंदावन के इस प्राणामी मंदिर मे काँच तथा चमकीले पत्थरों का प्रयोग इतनी सुंदरता से किया गया है, कि श्रद्धालुओं का मंदिर के पूजा हाल से बाहर आने का मन ही नहीं होता है। काँच तथा चमकीले पत्थरों का आकर्षण रूप से प्रयोग होने के कारण ही मंदिर का नाम जन साधारण के बीच
काँच का मंदिर पड़ा है।
भारत मे श्री कृष्ण प्रणामी परमधाम के अंतर्गत आने वाले मंदिरों की संख्या 200+ से भी अधिक है, दिल्ली मे भी श्री प्रणामी समुदाय के 5 प्रसिद्ध मंदिर हैं। मध्य प्रदेश के जामनगर शहर मे स्थापित
श्री 5 नवतनपुरी धाम, श्री कृष्ण प्रणामी समुदाय के सभी संस्थानो का मुख्य केंद्र अर्थात आचार्यपीठ है।
प्रचलित नाम: श्री कृष्ण प्रणामी परमधाम
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Drinking Water, Food stall, Parking