सिरसागंज में यदुवंशी योगिराज श्री कृष्ण का यह धार्मिक स्थल
जदुद्वारा के नाम से जाना जाता है। सिरसागंज में निवास करने वाले राजपूत, स्वयं को भगवान श्री कृष्ण के वंशज मानते हैं, तथा श्री कृष्ण का वंश यदुवंश है। अतः भगवान श्री कृष्ण को समर्पित इस धाम को जदुद्वारा कहा गया है।
मंदिर में भगवान श्री हरि के अवतार भगवन श्रीकृष्ण का भव्य मन्दिर एवं वृद्धाश्रम बने हुए हैं। जदुद्वारा की संस्थापना 1 अक्टूबर 2001 को हरि की पौड़ी हरिद्वार पर यज्ञ, गंगा जल हाथ में लेकर वृद्ध जनों ने जदुद्वारा बनाने का संकल्प लिया था। वर्तमान में जदुद्वारा सेवा संस्थान (पंजी.), लगभग 2 एकड़ भूमि पर NH-2 पर सिरसागंज जि. फिरोजाबाद (उ.प्र.) में स्थित है।
मंदिर में भगवान शिव का 80 फीट ऊँचा शिवालय 16 फरवरी 2015 को स्थापित किया गया। मंदिर के शिवधाम में भगवान शिव के
12 ज्योतिर्लिंग प्रतीकात्मक रूप में रखे गए हैं, जिनके नाम क्रमशः सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भिमाशंकर, विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागनाथेश्वर, रामेश्वरम, घृष्णेश्वर। साथ ही साथ 12 कमरे वृद्धाश्रम के कार्य के लिए बनाये जा चुके हैं।
7 मार्च 2016 को जदु गौशाला का भूमि पूजन करने के पश्चात् अब यहाँ पांच गायें सेवा के लिए हैं। मंदिर का सबसे भव्य उत्सव प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी के रूप में मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इसके उपरांत समापन समारोह के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
सदस्य सूची:
https://drive.google.com/file/d/1DG44DkfTAHW7rYs7JiyUQAvv6_Zb9jC2/view?usp=sharing
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Water Cooler, Power Backup, Washrooms, Sitting Benches, Music System, Office, Parking
धर्मार्थ सेवाएं
वृदाश्रम, अनुसंधान केंद्र, वैवाहिक सेवा, गौशाला