श्री राधा मदन मोहन मंदिर बर्नेबी एवं वैंकूवर का सबसे पहिला
इस्कॉन टेंपल है, इसे कनाडा में
इस्कॉन वैंकूवर के नाम से जाना जाता है। इस्कॉन वैंकूवर टेंपल कनाडा के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस्कॉन वैंकूवर का सबसे प्रसिद्ध, लोकप्रिय एवं भव्य त्यौहार है, जिसमें भक्तों की भागीदारी को बढ़-चढ़ के देखा जा सकता है। रविवार के कार्यक्रम भक्तों के लिए अत्यधिक आनंदित करने वाले होते हैं, जिसके अंतर्गत भजन-कीर्तन, नृत्य, मंत्रोच्चार और दिव्य प्रसाद का आनंद लिया जा सकता है।
सनातनीय
शाकाहारी भोजन प्राप्त करने हेतु, मंदिर परिसर से जुड़े कैफेटेरिया अर्थात
गोविंदम से संपर्क किया जा सकता है। मंदिर परिसर में सीमित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
सन् 1982 से स्थापित होने से अब तक तीस से अधिक वर्षों में दैनिक पूजा पाठ, त्यौहारों, भंडारे, लीलायों एवं संगोष्ठियों सहित हजारों धार्मिक कार्यक्रमों का पवित्रता से संचालन किया है। वर्तमान का मूल मंदिर अब भक्तों की आवश्यकताओं को पूर्ति करने के लिए अनुपयुक्त हो गया है। अतः
इस्कॉन वैंकूवर ने नये मंदिर की आधारशिला का प्रारूप तैयार किया है, जिसे अब मंदिर की नई
वेबसाइट (
ntv.iskcon.ca) पर देखा जा सकता है।
प्रचलित नाम: श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Water, Shoe Store, Washrooms, CCTV Security, Sitting Benches, Music System, Office, Parking, Gift Shop, Govindas Restaurant, Garden