दिल्ली के अलीगंज में स्थित
सिद्ध श्री प्राचीन हनुमान मंदिर भक्तों के बीच मनोकामनयों की सिद्धि के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है। मंदिर की प्राचीनता का कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है, परंतु इस स्थान की दिव्यता ही इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। मंदिर की इस दिव्यता को भक्तों द्वारा, वहाँ के वातावरण में उपस्थित होकर अनुभव किया जा सकता है।
मंदिर मे 5 अप्रैल 2004 से श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ प्रारंभ होकर हिंदू पांचांग के अनुसार एक वर्ष अर्थात 346 दिन तक चला। इस अखंड पाठ की दिव्यता के परिणाम स्वरूप, मंदिर मे श्री हनुमंत लाल की सिद्ध पीठ स्थापित हुई। आज-कल यह अखंड-पाठ, सुवह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 4:30 से रात 9 बजे तक की समय सीमा मे नियमित रूप से किया जा रहा है।
मंदिर की प्रसिद्दि का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि, भारत के वर्तमान उप-राष्ट्रपति जी के परिवार सदस्य यहाँ नियमित रूप से पूजा किया करते हैं।
मंदिर के वार्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत, कार्तिक मास मे हनुमान चालीसा का अखंड पाठ होता है। तथा साप्ताहिक, प्रत्येक मंगलवार को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुंदरकाण्ड पाठ किया जाता है।
जोर बाग मेट्रो स्टेशन से सिद्ध हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुँचने हेतु एग्ज़िट-गेट नंबर-1 का प्रयोग करें। यह श्री हनुमान मंदिर, अलीगंज मे स्थित
श्री सनातन धर्म मंदिर के अत्यंत निकट स्थित है।
प्रचलित नाम: सिद्ध श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, अलीगंज
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Drinking Water, Power Backup, Shoe Store, Washrooms, Parking, CCTV Security, Sitting Benches, Music System, Office, Garden