सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी द्वारा निर्मित भगवान श्री कृष्ण तथा वेदमाता गायत्री को समर्पित यह मंदिर
गीता गायत्री धाम के नाम से जाना जाता है। मंदिर मे प्रवेश करते ही दाहिनी ओर विशाल शिवलिंग के साथ शिवालय स्थापित है। चार-पाँच सीढ़ियाँ चढ़ते ही दो द्वारपालों की मूर्तियों के साथ, दाहिनी ओर ही मुख्य प्रार्थना हॉल मे सभी विग्रह स्थित हैं।
मंदिर के सभी विग्रहों की सुंदरता को, उनके आस-पास की गई आधुनिक स्टाइल की सजावट और भी अधिक बढ़ा देती है। इसके साथ-साथ इस सजावट की एक विशिष्टता और भी है, कि सभी विग्रहों की सजावट शैली एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है।
मंदिर के बिल्कुल ही सामने, मुख्य सड़क के दूसरी ओर माता रानी का भव्य मंदिर
शक्तिपीठ मंदिर भी स्थित है।
गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से यह मंदिर 2 किलोमीटर दूर स्थित है, जहाँ आर्य समाज रोड से होते हुए मंदिर तक पहुँचा जा सकता है। आर्य समाज रोड से आते हुए मंदिर से एक किलोमीटर पहिले, रास्ते मे ही गुरुग्राम के प्राचीनतम मंदिरों मे से एक,
श्री मोहन कुंड राधा कृष्ण मंदिर के भी दर्शन किए जासकते हैं
प्रचलित नाम: गीता गायत्री धाम
बुनियादी सेवाएं
Prasad, RO Water, Power Backup, CCTV Security, Sitting Benches, Music System, Flower Shop, Office