गणेश टेकरी मंदिर नाथद्वारा के सबसे प्राचीनतम मंदिरों मे से एक है। टेकरी का अर्थ होता है पहाड़ी, अर्थात भगवान श्री गणेश की पहाड़ी। यह मंदिर ही नहीं पूरी की पूरी पहाड़ी ही श्री गणेश को समर्पित है, यहाँ प्राचीन काल से ही यह श्री गणेश मंदिर स्थित होने के कारण इस पूरे स्थान को ही गणेश टेकरी के नाम से जाना जाने लगा है।
मुख्य मंदिर सफेद मार्बल के ऊपर की गई नक्काशी से निर्मित है, मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर
लाल ध्वजा श्री गणेश की अविरल सत्ता को स्थापित करता सा प्रतीत होता है।
धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ ही यह पहाड़ी एक
पर्यटन स्थल,
पिकनिक स्पॉट एवं
व्यू पॉइंट के रूप में प्रसिद्द है। यहाँ से सम्पूर्ण नाथद्वारा के साथ-साथ आस-पास की पहाड़ियों के दर्शन किये जा सकते हैं।
मंदिर परिसर में लगे हरियाली बिखेरते पेड़-पौधे यहाँ की सुंदरता को और भी अधिक बढ़ा देते हैं। मंदिर प्रांगण में बने झरोखों से नीचे की ओर फुब्बारे में लगी शिव मूर्ति एवं पास में बहती नदी को देखा जा सकता है।
गणेश टेकरी मंदिर तक पहुँचने से पहिले
न्रिनेत्र सर्किल और
श्री कृष्ण चौक मंदिर के दिव्य वातावरण का अनुभव दूर से ही करते हुए से प्रतीत होते हैं।
प्रचलित नाम: गणेश टेकरी नाथद्वारा, गणेश टेकरी मंदिर, गणेश मंदिर नाथद्वारा
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Water, Shoe Store, Washrooms, CCTV Security, Sitting Benches, Parking, Park