आज से लगभग 200 वर्ष पहिले भगवन शिव का
श्री लोकेश्वरनाथ मन्दिर गंगा-मालनपुर गाँव में स्थापित किया गया था। यह मनोकामना सिद्ध मंदिर जन-मानस के बीच
दाँतरे मंदिर के नाम से भी प्रसिद्द है।
दाँतरे मंदिर
गंगा-मालनपुर गाँव में होते हुए भी लक्ष्मणपुरा गाँव से अत्यधिक निकट है, मंदिर के चारों ओर हरे-भरे पवित्र वातावरण, मंदिर की सुंदरता को और भी मनोरम बनता है। मंदिर के सामने ही जल के श्रोत के रूप में एक
प्राचीन कुआँ भी है।
महा शिवरात्रि, सावन शिवरात्रि,
प्रदोष व्रत,
त्रियोदशी व्रत,
सावन के सोमवार एवं सावन का महीना सबसे पवित्र एवं धूम-धाम से मनाये जाने वाले उत्सव हैं। प्रत्येक शिवरात्रि उत्सव पर भागवत पाठ के उपरांत अलगे दिन मंदिर में भंडारे की व्यवस्था की जाती है।
समय-समय पर मंदिर में वेद मन्त्रों के साथ यज्ञ का आयोजन किया जाता है, इस कारण मंदिर परिसर में एक
यज्ञशाला का निर्माण भी किया गया है।
प्रचलित नाम: लोकेश्वरनाथ मन्दिर
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Drinking Water, Power Backup, Shoe Store, Sitting Benches, Music System, Parking, Well