श्री बालाजी धाम मंदिर इंदिरापुरम का सबसे प्रसिद्ध श्री हनुमान बालाजी महाराज को समर्पित मंदिर है। मंदिर मे स्थापित सभी विग्रह सुंदर,आकर्षक एवं मन को मोहने वाले हैं, साथ मे मंदिर के अंदर की सजावट एवं कलाकृतियां उनकी शोभा को और भी अधिक बढ़ा देती हैं।
श्री बालाजी मंदिर की स्थापना श्री राजकुमार गुप्ता जी द्वारा सन् 2013 की हनुमान जयंती के दिन की गई। मंदिर के वर्तमान पुजारी पंडित प्रमोद कुमार मिश्रा जी(8766227438) पूजा-पाठ एवं अन्य आयोजनो मे आगे बढ़कर भक्तों का सहयोग करते हैं। मंदिर प्रांगण मे प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक महिला मंडली द्वारा कीर्तन का आयोजन किया जाता है।
हनुमान जयंती मंदिर का सबसे भव्य महोत्सव है, जो भक्तों द्वारा बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है, इसी दिन मंदिर का वार्षिक उत्सव भी होता है। राम-जानकी विवाह एसे मनाया जाता है जैसे सच मे ही भगवान का विवाह हो रहा हो, जिसके अंतर्गत विवाह के सभी कार्यक्रम साधारण विवाह की ही तरह किए जाते हैं।
मंगलवार एवं शनिवार के दिन मंदिर मे भक्तों की संख्या, अन्य दिनों से अधिक होती है। इस दिन भक्त श्री बालाजी महाराज को प्रसाद एवं चोला अर्पित करते हैं। प्रत्येक मंगलवार को मंदिर मे संकीर्तन मंडली द्वारा सुंदरकंड पाठ किया जाता है, जिसके उपरांत भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की जाती है।
मंदिर मे दोनो शिवरात्रि, नवरात्रि, जन्माष्टमी, तुलसी विवाह एवं शनि जयंती बड़े ही उत्साह से मनाई जाती है। जगन्नाथ रथ यात्रा के समय जगन्नाथ उत्सव, दस दिन के लिए गणेशमहोत्सव एवं दीपावली पर दीपोत्सव भी अत्यधिक उत्साह से मनाया जाता है।
प्रचलित नाम: श्री बालाजी धाम मंदिर
धाम
Shiv Dham: Shiv GaneshMata GauriBhagwan ShivShivling with Gan
Ganesh Mandir: Shri GaneshDevi Riddhi SiddhiMusak Raj
Shri Radha KrishnaLaddu GopalShri Lakshmi Narayan
Ram Pariwar: Bhagwan Shri RamMata JankiBhai LakshmanShri Hanumant Lal
Jagannath Dham: Bhagwan JagannathDevi SubhadraShri BalbhadraShri Garun Dev
Shri Balaji MaharajMaa DurgaShri Shani Maharaj
Maa TulsiVat VrakshPeepal Tree
बुनियादी सेवाएं
Prasad, RO Water, Water Cooler, Power Backup, Shoe Store, CCTV Security, Sitting Benches, AC Hall, Music System, Puja Shop, Parking