श्री रमेश्वरदास जी महाराज की प्रेरणा से निर्मित
बड़ा हनुमान मंदिर, जिसके प्रांगण मे स्थित है
41 फुट ऊँची श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति। श्री हनुमंत लाल का यह विशाल विग्रह भक्तों को दूर-दूर से आकर्षित करता है। मंदिर मे की गयी चित्रकारी एवं मूर्ति स्थापना का कार्य राजस्थानी कलाकारों द्वारा बड़ी ही आत्म-निष्ठा के साथ बारीकियों को समझते हुए किया गया है। विग्रहों की यही बारीकियों को समझने के लिए नीचे दी गयी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करें।
मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत भव्य तरीके से मनाया जाता है, इसके अंतर्गत सर्वप्रथम कलश यात्रा उसके उपरांत अखंड रामायण पाठ किया जाता है। अखंड रामायण के बाद श्री हनुमान जी के प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया जाता है, उसके उपरांत रात्रि मे बालाजी का जागरण किया जाता है।
मंदिर में भक्तों के लिए उचित एवं व्यवहारिक शुल्क के साथ धर्मशाला की व्यवस्था भी है, जिसके अंतर्गत दूर-दूर से धार्मिक अनुष्ठानों हेतु आने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। मंदिर मे भक्तों की सुविधा हेतु, भक्त की सामर्थ्य के अनुरूप भंडारा करने की सुविधा भी उपलब्ध है। मंदिर से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी, पूजा, होम आदि के लिए श्री हनुमान भक्त
रिंकू अत्री[9720611800] से संपर्क करें।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र मे कार्तिक शुक्ला पूर्णिमा के समय वार्षिक मेले का आयोजन होता है, अतः मेले मे आने वाले भक्त एवं यात्री बहुत संख्या मे बड़ा हनुमान मंदिर के दर्शन करते हैं।
प्रचलित नाम: बड़े हनुमान जी गढ़ मुक्तेश्वर
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Water Cooler, Shoe Store, Shoe Store, Washrooms, CCTV Security, Sitting Benches, Music System, Parking