श्री बालाजी बाबोसा मंदिर दिल्ली के रोहिणी में स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। यहाँ पर स्थापित हनुमान जी के बाल रूप श्री बाबोसा भगवान अपने सभी भक्तों के मन की मुरादें पूरी करते है।
बाबोसा भगवान एक ऐसे देव हैं, जो अपने श्रद्धालुओं के बीच में अनेक रूपों में देखे जाते हैं। कोई उन्हे कृष्ण के रूप में, कोई उन्हें विष्णु रूप में देखा है, तो कोई उन्हें बजरंगबली का रूप मानता है। भक्त सर्वाधिक बाला रूप में ही उनका पूजन एवं स्मरण करते है।
लोकमत एवं प्रचलित मान्यता के अनुसार
मंदिर में नारियल बाँधने से व्यक्ति की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है। अतः यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर भक्ति भावना से अपनी मनोकामनाएँ माँगते है।
मंदिर में मिंगसर शुक्ला पंचमी को बाबोसा भगवान के राजतिलकोत्सव यानि देव शक्ति धारण रूप में मनाया जाता है,
माघ शुक्ला पंचमी (
वसंत पंचमी) जन्मोत्सव तथा भाद्रव शुक्ला पंचमी निर्वाण महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
भारत में स्थापित सभी बाबोसा मंदिरों में मूर्ति की स्थापना अधिकतर परम आराधिका
मंजू बाईसा जी द्वारा की जाती है। मंजू बाईसा जी को आज के समय में बाबोसा भगवान का सबने निकटतम प्रतिनिधि माना जाता है।
प्रचलित नाम: बाबोसा मंदिर
बुनियादी सेवाएं
Prasad, Water Coolar, CCTV Security, Office, Shoe Store, Washrooms, Gift Store