पंचामृत बनाने की अन्य विधि:
गाय के दूध तथा दही को साफ धुले हुए वर्तन में मिला लेते हैं। मिश्रण में शहद व पंच मेवा अर्थात मखाने, काजू, छुआरे, गिरी तथा चिरौंजी को भी मिला लेते है। सबसे बाद में तुलसी के पत्तों से बने हुए मिश्रण में मिलाते हैं। इस तरह आपका पंचामृत उपयोग के लिए तैयार हो जाता है।
पंचामृत बनाने की आवश्यक सामग्री:
गाय का दूध, दही
शहद
पंच मेवा - मखाने, काजू, छुआरे, गिरी तथा चिरौंजी
तुलसी के पत्ते
! ऊपर दी गई प्रसाद बनाने की विधि उत्तर भारत में मुख्यतया प्रयोग में लाई जाती है, विभिन्न इलाकों में ये विधि अलग-अलग हो सकती है। कृपया अपनी विधि बताने के लिए नीचे कॉमेंट या हमारे कॉन्टेक्ट अस पर लिखें..
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।