टंक तोरानी बनाने की विधि (Tanka Torani Recipe)

टंक तोरानी भगवान जगन्नाथ मंदिर, पुरी में एक ग्रीष्मकालीन पेय है।
आप कह सकते हैं कि यह गर्मियों की ताज़गी दिलानेवाला पेय है। यह निर्जलीकरण को कम करने में मदद करता है और आपको सनस्ट्रोक से बचाता है। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आनंद बाजार (महाप्रसाद का बाजार स्थान) में टांक तोरानी हमेशा उपलब्ध रहती है। हालांकि जग्गनाथ मंदिर में इसे महाप्रसाद अर्न से तैयार किया जाता है लेकिन अब आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं।

टंक तोरानी के लिए सामग्री:
1 छोटा कटोरी पका हुआ चावल लें
1 कटोरी दही
1 चम्मच नमक
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
2 हरी मिर्च
1 नींबू
आवश्यकतानुसार करी पत्ते का सेवन करें
आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती लें

टंक तोरानी तैयारी बिद्धि:
उबले हुए चावल को थोड़े से दही में मिला कर दही में 1 लीटर पानी मिलाएं और अच्छी तरह से फेंट लें।
उस धुले हुए चावल में नमक और जीरा पाउडर डालें।
इसमें कटी हुई हरी मिर्च, कटी हुई नींबू, धनिया पत्ती और करी पत्ता डालें।
कुछ समय के लिए मिश्रण को रखे लगभग आठ घंटे, और इसे ठंडा परोसें।

अब तेज गर्मी को अलविदा कहिये इस नए पेय के साथ !
Tanka Torani Recipe - Read in English
Tanka Torani is a summer drink in Bhagwan Jagannath Temple, Puri.
Bhog-prasad Tanka Torani Bhog-prasadSummer Drink In Jagannath Temple Puri Bhog-prasad
अगर आपको यह bhog-prasad पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

सिंघाड़े का हलवा बनाने की विधि

सिंघाड़े का हलवा बन कर तैयार हो जाता है। कतलियों को अपने स्वादानुसार काजू अथवा बादाम 1-1 चम्मच से सजा लेते हैं।

पंचामृत बनाने की विधि

हिंदू / जैन समाज में पूजा के बाद पंचामृत प्रसाद के रूप में दिया जाता है। आइये जानते हैं! रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने मे सहायक पंचामृत बनाने की सरल विधि..

सूजी का हलवा बनाने की विधि

भोग लगाने के लिए सूजी का हलवा तैयार करने के सरल विधि...

मखाने की खीर बनाने की विधि

व्रत, कथा, भोज, रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी में प्रयोग आने वाली प्रमुख मिष्ठान, मखाने की खीर बनाने की सरल रेसिपी...

चावल की पारंपरिक खीर बनाने की विधि

सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह धोने के बाद आधा घण्टे के लिए भिगोने रख देते हैं।