मूंग दाल के मगौड़े बनाने की विधि (Moong Dal Mangude Recipe)

बनाने की विधि:
सबसे पहले छिलके वाली मूंग दाल को ५से ६ घंटे पानी में भिगोने रख देते हैं. भीगने के बाद जब दाल फूल जाए तब फूली दाल को हाथ से मसल कर छिलका हटा लेते हैं और पानी डाल कर अच्छी तरह साफ कर लें. तथा इसमें से पानी को निथार/निकाल देते हैं अब दाल को मिक्सी से दरदरा* पीस लेते हैं।
दाल पिस जाने के बाद उसको किसी अन्य बर्तन में निकाल लेते हैं। अब इस पिसी हुई दाल में नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हिंग तथा बारीक कटी (हरी मिर्च, हरा धनिया और अदरक) को डाल कर अच्छी तरह से मिला लेते हैं। अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर मध्यम आंच पर गरम करते हैं. जब तेल अच्छी तरह गरम हो जाए तब इसमें दाल के मिश्रण में से थोड़ा मिश्रण हाथ में लेकर गरम कढ़ाई में आठ-दस दाल के छोटे-छोटे गोले बनाकर सिकने के लिए डाल देते हैं।जब मगौड़े एक तरफ सिक/तल जाएं तो उन्हें करछी से पलट कर डार्क ब्राउन होने तक तलते रहिते हैं। डार्क ब्राउन हो जाने के बाद उन्हें एक प्लेट में निकाल लेते हैं इसी प्रकार मिश्रण से सारे मगौड़े बना लेते हैं।

आवश्यक सामग्री:
छिलके वाली मूंग दाल, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हींग
हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक
तेल या रिफाइंड

* दरदरा: ना ज़्यादा महीन ना ज़्यादा मोटी

संबंधित अन्य नाम:
मूंग दाल की मंगौड़ी
Moong Dal Mangude Recipe - Read in English
...Once it turns dark brown, take them out in a plate and in the same way, make the rest of maguade with the mixture.
Bhog-prasad Pakode Bhog-prasadPakaudi Bhog-prasad
अगर आपको यह bhog-prasad पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

सिंघाड़े का हलवा बनाने की विधि

सिंघाड़े का हलवा बन कर तैयार हो जाता है। कतलियों को अपने स्वादानुसार काजू अथवा बादाम 1-1 चम्मच से सजा लेते हैं।

पंचामृत बनाने की विधि

हिंदू / जैन समाज में पूजा के बाद पंचामृत प्रसाद के रूप में दिया जाता है। आइये जानते हैं! रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने मे सहायक पंचामृत बनाने की सरल विधि..

सूजी का हलवा बनाने की विधि

भोग लगाने के लिए सूजी का हलवा तैयार करने के सरल विधि...

मखाने की खीर बनाने की विधि

व्रत, कथा, भोज, रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी में प्रयोग आने वाली प्रमुख मिष्ठान, मखाने की खीर बनाने की सरल रेसिपी...

चावल की पारंपरिक खीर बनाने की विधि

सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह धोने के बाद आधा घण्टे के लिए भिगोने रख देते हैं।