गुड़ की खीर बनाने की विधि (Gur Ki Kheer Recipe)

बनाने की विधि:
चावलों को अच्छी तरह साफ पानी में धोकर आधा घण्टे के लिए भिगोने के लिए रख देते हैं। एक भारी तली बाले एक बर्तन( जैसे: भगौना) में दूध को मध्यम आंच पर गर्म करने रख देते हैं। अब एक चमचे की सहायता से दूध को चलाते रहते हैं। ताकि दूध बर्तन की तली में ना जल जाए। जब दूध में अच्छी तरह उबाल आजाए, तब गैस को धीमा कर लेते हैं और दूध में चावल डाल देते हैं। तथा एक चमचे की सहायता से चावलों को बीच-बीच में चलाते रहते हैं। १५ से २० मिनट पकने के बाद जब चावल नरम हो जाए तब इसमें कटे हुए मेवे (काजू, बादाम, चिरौंजी, किसमिस, आदि) डालकर १० से १५ मिनट तक और पकने देते हैं। जब खीर अच्छी तरह पक जाए तब इसमें इलाइची पाउडर डाल देते हैं। अब गैस को बन्द कर देते हैं और खीर को ठंडा होने देते हैं।
अब एक बर्तन में गुड़ को थोड़े से पानी के साथ धीमी आंच पर गर्म करते हैं। जब गुड़ अच्छी तरह पिघल जाए फिर गैस को बन्द कर देते हैं, और पिघले हुए गुड़ के पानी को छलनी की सहयता से छान लेते हैं। इस पानी को ठंडी खीर में डाल कर अच्छी तरह मिला देते हैं। इस प्रकार भोग के लिए गुड़ की खीर बन कर तैयार हो जाती है।

आवश्यक सामग्री:
चावल, दूध, गुड़, पानी
मेवा: काजू, बादाम, चिरौंजी, किसमिस, इलाइची
Gur Ki Kheer Recipe - Read in English
..In this way, gur ki kheer is ready for indulgence.
Bhog-prasad Kheer Bhog-prasadChhath Puja Bhog-prasad
अगर आपको यह bhog-prasad पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

सिंघाड़े का हलवा बनाने की विधि

सिंघाड़े का हलवा बन कर तैयार हो जाता है। कतलियों को अपने स्वादानुसार काजू अथवा बादाम 1-1 चम्मच से सजा लेते हैं।

पंचामृत बनाने की विधि

हिंदू / जैन समाज में पूजा के बाद पंचामृत प्रसाद के रूप में दिया जाता है। आइये जानते हैं! रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने मे सहायक पंचामृत बनाने की सरल विधि..

सूजी का हलवा बनाने की विधि

भोग लगाने के लिए सूजी का हलवा तैयार करने के सरल विधि...

मखाने की खीर बनाने की विधि

व्रत, कथा, भोज, रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी में प्रयोग आने वाली प्रमुख मिष्ठान, मखाने की खीर बनाने की सरल रेसिपी...

चावल की पारंपरिक खीर बनाने की विधि

सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह धोने के बाद आधा घण्टे के लिए भिगोने रख देते हैं।