वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार,
जपे जा राधे राधे ।
जपे जा राधे राधे,
भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥
जो राधा राधा गावे,
वो प्रेम पदार्थ पावे ।
वाको है जाये बेडा पार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।
वृन्दावन में राधे राधे,
यमुना तट पे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ।
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥
जो राधा राधा नाम ना होतो,
रसराज बिचारो रोतो ।
नहीं होतो कृष्ण अवतार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।
बंसिवट पे राधे राधे,
श्री निधिबन जी में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ।
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥
यह वृन्दावन की लीला,
मत जानो गुड़ को चीला ।
यामे ऋषि मुनि गए हार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।
दान गली में राधे,
मान गली में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे ।
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥
तु वृन्दावन में आयो,
तैने राधा नाम ना गायो ।
तेरे जीवन को धिक्कार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।
यह बज की अजब कहानी,
यहाँ घट घट राधा रानी ।
राधे ही कृष्ण मुरार,
जपे जा राधे राधे ॥
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे ।
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार,
जपे जा राधे राधे ।
जपे जा राधे राधे,
भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे ॥
आरती कुंजबिहारी की |
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन |
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं |
आरती श्री बाल कृष्ण जी की |
ॐ जय जगदीश हरे |
मधुराष्टकम्: धरं मधुरं वदनं मधुरं |
कृष्ण भजन |
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं |
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।