शिव अपनों से नाम सुना है तेरे धाम का,
वसा है भगतो के दिल में नाम भोले नाथ का ॥
सब देवो में देव निराले मेरे औघड़दानी रे,
महिमा से भर देते झोली हो जो तेरी खाली रे,
छू के चरण जो गंगा मैया का जय हो विशव नाथ का,
वसा है भगतो के दिल में नाम भोले नाथ का ॥
संकट डेरे जब भक्तो को पल में तू आ जाता है,
रंक से राज बनाते है बाबा किस्मत बदल ही जाता है,
शिवम् भी तेरी कर पूजा जप तेरे नाम का,
वसा है भगतो के दिल में नाम भोले नाथ का ॥
संकट में तेरे भगतो ने बाबा तुझे ही पुकारा था,
पल में आके बाबा तूने सब संकट को टाला था,
खड़ा दर्श के लिए सतिंदर बना दे काम का,
वसा है भगतो के दिल में नाम भोले नाथ का ॥