तू प्यार का सागर है: भजन (Tu Pyar Ka Sagar Hai)


तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम ।
लौटा जो दिया तूने,
चले जायेंगे जहां से हम ।
तू प्यार का सागर है..॥
घायल मन का पागल पंछी,
उड़ने को बेकरार ।
पंख हैं कोमल, आँख है धुंदली,
जाना है सागर पार ।
अब तू ही इसे समझा,
राह भूले थे कहाँ से हम ।
तू प्यार का सागर है..॥

इधर झूम के गाए जिन्दगी,
उधर है मौत खड़ी ।
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा,
उलझन आन पड़ी ।
कानों में ज़रा कह दे,
कि आएं कौन दिशा से हम ।
तू प्यार का सागर है..॥

तू प्यार का सागर है,
तेरी एक बूँद के प्यासे हम ।
लौटा जो दिया तूने,
चले जायेंगे जहां से हम ।
तू प्यार का सागर है..॥
- Movie: Seema (1955)
Tu Pyar Ka Sagar Hai - Read in English
Tu Pyar Ka Sagar Hai, Teri Ek Bund Ke Pyase Ham। Lauta Jo Diya Tune..
Bhajan Arya Samaj BhajanVed BhajanVedic BhajanHawan BhajanYagya BhajanMotivational BhajanMorning BhajanDainik BhajanDaily BhajanPrarthana BhajanVandana BhajanJain BhajanJainism BhajanSchool BhajanInspirational BhajanShanti Dham BhajanGayatri BhajanGayatri Paiwar BhajanInstrumental BhajanHindi Movie BhajanMovie BhajanManna De Bhajan

अन्य प्रसिद्ध तू प्यार का सागर है: भजन वीडियो

तू प्यार का सागर है - Satish Dehra

तू प्यार का सागर है - Suresh Wadkar and Padma Wadkar

तू प्यार का सागर है - Manna Dey

तू प्यार का सागर है - Dr. Ranu K Dutta

अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं: भजन

वो नमस्ते दुआ और, सलाम का नहीं, जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं ॥

मेरे सरकार आये है - भजन

पखारो इनके चरणो को, बहा कर प्रेम की गंगा, बहा कर प्रेम की गंगा, बिछा दो अपनी पलको को, मेरे सरकार आये है, सजा दो घर को गूलशन सा, मेरे सरकार आये है ॥

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल - भजन

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल, ले के अवतार आना गज़ब हो गया, त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी, त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी, तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया, जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥

कृष्ण घर नन्द के जन्मे, सितारा हो तो ऐसा हो - भजन

कृष्ण घर नन्द के जन्मे, दुलारा हो तो ऐसा हो, लोग दर्शन चले आये, सितारा हो तो ऐसा हो ॥

जय जय सुरनायक जन सुखदायक - भजन

जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भगवंता। गो द्विज हितकारी जय असुरारी सिधुंसुता प्रिय कंता ॥