तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,
जग से हार करके,
तेरे पास आ गया है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥
हारे का है सहारा है तू,
बिगड़ी बनाने वाला है तू,
मेरा दिल तड़प तड़प कर,
तुझको पुकारता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥
नैया मेरी मजधार पड़ी,
भव से करो पार श्याम धणी,
तू बन जा मेरा खिवैया,
ये गरीब चाहता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥
श्याम सुन्दर मेरे खाटू नरेश,
हर लो मेरे अब सारे कलेश,
खाटू धाम तेरा निराला,
मेरे मन को मोहता है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥
तेरे नाम का दीवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है,
जग से हार करके,
तेरे पास आ गया है,
तेरे नाम का दिवाना,
तेरे द्वार पे आ गया है ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।