तेरे हवाले मेरी गाड़ी, तू जाने तेरा काम जाने - भजन (Tere Hawale Meri Gadi Tu Jane Tera Kaam Jaane)


तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।
एक भरोसो एक ही आशा,
चरणों में श्याम तेरे यह दासा,
रख लेना लाज हमारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।

सौंप दिया सब भार तुम्हीं को,
जीत तुम्हीं को, हार तुम्हीं को,
हमकों है आस तुम्हारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।

भव से पार लगाओगे तुम,
मंजिल तक पहुंचाओगे तुम,
लेंगे मौज से सवारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने।

जबसे तेरी शरण में आया,
एक अनोखा आनंद पाया,
मिट गई चिंता सारी,
तू जाने तेरा काम जानें,
तेरे हवाले मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने
Bhajan Shri Krishna BhajanBrij BhajanBaal Krishna BhajanBhagwat BhajanJanmashtami BhajanShri Kunj Bihari BhajanLaddu Gopal Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला - भजन

श्री रामअवतार स्तुति बधाई, सोहर, जन्मदिन अवसरों पर लोकप्रिय है। भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी ।

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे: भजन

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे, राम आएँगे आएँगे..

जब तें रामु ब्याहि घर आए - रामचरितमानस

जब तें रामु ब्याहि घर आए । नित नव मंगल मोद बधाए ॥ घर से दरिद्रता दूर भगाने और सुख, समृद्धि, शांति लाने के लिए अयोध्या काण्ड के मंगलाचरण की यह चौपाईयाँ प्रतिदिन सुने..

सजा दो घर को गुलशन सा - भजन

सजा दो घर को गुलशन सा, अवध मे राम आए है, मेरे सरकार आए हैं..

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो - भजन

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । और चरण हो राघव के..