सुनो सुनो हनुमान जी,
एक जरुरी काम जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी ॥
राम प्रभु के दर पे थारो,
रोज ही आनो जानो है,
छोटो है काम म्हारो,
थाने ही पटवानो है,
थारा करा गुणगान जी,
अर्जी पे दो ध्यान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी ॥
थे हो भगत श्री राम प्रभु का,
और भगत म्हे थारा जी,
राम प्रभु पे बने है बाबा,
थोड़ा हक़ तो म्हारा जी,
मानांगा अहसान जी,
पूरा करो अरमान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी ॥
स्वारथ की है सारी दुनिया,
बात या म्हारे मतलब की,
कहे ‘पवन’ दरकार म्हाने,
इसीलिए थारी पड़गी,
जद निकले है प्राण जी,
मुक्ति देवे राम जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी ॥
सुनो सुनो हनुमान जी,
एक जरुरी काम जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।