सुनलो अरज मेरी सालासर वाले,
सुमिरन है वंदन है,
मुझे चरणों से लगा ले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नए उजाले,
सुनलो अरज़ सुनलो अरज़ ॥
तुमसा ना जग में कोई बलधारी,
रहे राम के आज्ञाकारी,
राम नाम के तुम हो बड़े मतवाले,
पार करो उद्धार करो,
ये जीवन तेरे हवाले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नए उजाले,
सुनलो अरज़ सुनलो अरज़ ॥
कैसे धीरज दिल को बंधाऊँ,
दया की जब तक बूँद ना पाऊं,
हूँ दीवाना तेरा,
चाहे तू आज़मा ले,
भर के नज़र देखो इधर,
अब मुझे तू अपना ले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नए उजाले,
सुनलो अरज़ सुनलो अरज़ ॥
BhaktiBharat Lyrics
सुनलो अरज मेरी सालासर वाले,
सुमिरन है वंदन है,
मुझे चरणों से लगा ले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नए उजाले,
सुनलो अरज़ सुनलो अरज़ ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।