सोने की लंका जलाए गयो रे, एक छोटो सो वानर: भजन (Sone Ki Lanka Jalai Gayo Re Ek Choto So Vanar)


सोने की लंका जलाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
छोटो सो वानर,
एक छोटो सो वानर,
रावण को पानी पिलाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥बालापन में सूरज ने निगल्यौ,
फल समझ कर खा गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥

शक्ति बाण लग्यो लक्ष्मण के,
लक्ष्मण के प्राण बचा गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥

धोखे से रावण ने सीता को हरली,
माता को पतों लगाय गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥

किसी ने पूछा तेरा राम है कहाँ पर,
सीना फाड़ दिखाय गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥

चुन चुन करके दुष्टो को मारा,
दानव के छक्के छुड़ाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥

दानव संहारे ‘हर्ष’ लंका को जीता,
सीता को राम से मिलाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥

सोने की लंका जलाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
छोटो सो वानर,
एक छोटो सो वानर,
रावण को पानी पिलाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,
सोने की लंका जलाये गयो रे,
एक छोटो सो वानर ॥
Sone Ki Lanka Jalai Gayo Re Ek Choto So Vanar - Read in English
Sone Ki Lanka Jalaye Gayo Re, Ek Choto So Vanar, Choto So Vanar, Ek Choto So Vanar, Ravan Ko Pani Pilaye Gayo Re, Ek Choto So Vanar, Sone Ki Lanka Jalaye Gayo Re, Ek Choto So Vanar ॥
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jyanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundar Kand Path Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें - भजन

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें, तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये, सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,
तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये, है अधूरे मेरे काज सब आप बिन, पुरे करने प्रभु आज आ जाइये,
सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें, तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना - भजन

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना, हे बुद्धि के दाता, सब वेदों के ज्ञाता, तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना ॥

कर दो नजरे करम गणपति - भजन

कर दो नजरे करम गणपति, कर दो नजरें करम गणपति, किरपा की नजर, हमपे कर दो अगर, तेरे दरबार में क्या कमी,
कर दो नजरें करम गणपति, कर दो नजरें करम गणपति ॥

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो - भजन

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो, बिगड़ी मेरी बना के, मेरा भाग्य तुम सवारों, हे गणपति गजानंद, मेरे द्वार तुम पधारो ॥

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन: भजन

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन, मेरे घर में पधारे आज, आपका अभिनन्दन, हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥