साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार। तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है, मैं तो माता के गुण गाऊं आज,आज मैया घर आयी है, मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज, आज मैया घर आयी है ॥
नौ नौ रूप मैया के तो, बड़े प्यारे लागे, बड़े प्यारे लागे, सबसे प्यारे माँ के, भवनो के नजारे लागे, सबसे प्यारे माँ के, भवनो के नजारे लागे ॥
हार की कोई चिंता नहीं, पग पग होगी जीत, लगी रे मेरी लगी रे मेरी, लगी रे मेरी मैया जी से प्रीत, मात मात का नगमा गाए, मात मात का नगमा गाए, ये जीवन संगीत, लगी रे मेरी मैया जी से प्रीत ॥
सूरज की किरण छूने को चरण, आती है गगन से रोज़ाना, चँदा भी सितारों के मोती, देता है नज़र से नज़राना, सूरज की किरण छुने को चरण, आती है गगन से रोज़ाना ॥