शिव भोला भंडारी - भजन (Shiv Bhola Bhandari)


शिव भोला भंडारी,
सुख का त्योहार,
मिले डमरू के ताल,
सुख का त्योहार,
मिले डमरूके ताल,
करे दुख पिडा पार जटाधारी,
शिव भोला भंडारी,
शिव भोला भंडारी ॥

ॐकारेश्वर… बम बम भोले,
निलकंठेश्वर… बम बम भोले,
केदारेश्वर… बम बम भोले,
जय शिवशंकर… बम बम भोले,
जय शिव शंभो… बम बम भोले,
जय त्रिपुरारी… बम बम भोले,
शंखनाद त्रिनिनाद बाजे,
भस्मलेप शृंगार भी साजे,
जटा मुकुट पर गंगा विराजे,
बबम बम बबम भोले,
क्रोध कोप सूरहि भयभीत,
व्याघ्रवस्त्र रुद्राक्ष सहित,
दान तेरा वरदान निहीत,
बबम बम बबम भोले,
शिव भोला भण्डारी,
शिव भोला भंडारी ॥

कण कण में है तेरा बसेरा,
नैन न जिसको तू उजीयारा,
सुख कि आहट आस भी तू है,
बुझने न पाये वो प्यास भी तू है,
तुहि मेरा राम भोले तुहि घनश्याम,
तुहि मेरा राम भोले तुहि घनश्याम,
दिन रात जाप में मैने है गुजारी,
शिव भोला भण्डारी,
शिव भोला भंडारी ॥
Shiv Bhola Bhandari - Read in English
Sukh Ka Tyohar, Mile Damru Ke Taal, Sukh Ka Tyohar, Mile Damru Ke Taal, Kare Dukh Pida Paar Jatadhari, Shiv Bhola Bhandari, Shiv Bhola Bhandari ॥
Bhajan Shiv BhajanBholenath BhajanMahadev BhajanShivaratri BhajanSavan BhajanMonday BhajanSomvar BhajanSolah Somvar BhajanJyotirling BhajanShiv Vivah BhajanArijit Singh Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

तीनो लोको में भोले के जैसा: भजन

तीनो लोको में भोले के जैसा, दूसरा कोई दानी नहीं है, कौन सा भक्त है बात उसकी, मेरे भोले ने मानी नहीं है, तीनों लोको में भोले के जैसा, दूसरा कोई दानी नहीं है ॥

जागरण की रात मैया, जागरण में आओ: भजन

जागरण की रात मैया, जागरण में आओ, माँ जागरण में आओ, आस लगाए बैठे है माँ, अब तो दरश दिखाओ, जागरण की रात मईया,
जागरण में आओ, माँ जागरण में आओं ॥

लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी: भजन

लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी, मेरे कुंज बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥

राम भजन - जय श्री राम, हंसराज रघुवंशी द्वारा

रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, सीता राम, सीता राम, भज प्यारे तू सीता राम

भोले के दर से सबकुछ मिला: भजन

मुकद्दर मेरा बन ही गया, भोले के दर से सबकुछ मिला, मन का अँधेरा मिट सा गया, भोलें के दर से सबकुछ मिला ॥