शरण तेरी आयो बांके बिहारी,
शरण तेरी आयों बांके बिहारी ॥
पल पल में परदा किये जा रहे हो,
पल पल में परदा किये जा रहे हो,
नज़र कब मिलेगी हमारी तुम्हारी,
शरण तेरी आयों बांके बिहारी ॥
चिलमन से बाहर निकलकर के आओ,
चिलमन से बाहर निकलकर के आओ,
बढ़ा क्यों रहे हो बेकरारी,
शरण तेरी आयों बांके बिहारी ॥
दीवानगी ‘पप्पू शर्मा’ की देखो,
दीवानगी ‘पप्पू शर्मा’ की देखो,
जिगर चिर दिखला दे छवि तुम्हारी,
शरण तेरी आयों बांके बिहारी ॥
शरण तेरी आयो बांके बिहारी,
शरण तेरी आयों बांके बिहारी ॥