रामदूत महावीर हनुमान, स्वीकारो: भजन (Ramdoot Mahavir Hanuman Sweekaro)


प्रनवउँ पवनकुमार,
खल बन पावक ग्यान घन,
जासु हृदय आगार,
बसहिं राम सर चाप धर ।
रामदूत महावीर हनुमान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
आस लगी तोरी किरपा निधान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।

जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥

चरणों में बैठे है तुम्हारे,
अर्चन वंदन करते हैं,
अक्षत चंदन धूप दीप से,
हम अभिनन्दन करते हैं,
अवगुण मेरे ना धरियो ध्यान,
अवगुण मेरे ना धरियो ध्यान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।

जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥

लोभ मोह मद काम के दानव,
मन में छुप के बैठे हैं,
प्रभु भी भक्ति ना होने देते,
मन को चंचल करते हैं,
रक्षा करो इनसे हनुमान,
रक्षा करो इनसे हनुमान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।

जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,
सदा सहाई हो दुखियों के,
राम से नाता बना जो सबका,
भाग्य जगा दो प्रभु भक्तों के,
भक्ति की ज्योति जले अविराम,
भक्ति की ज्योति जले अविराम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।

रामदूत महावीर हनुमान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
आस लगी तोरी किरपा निधान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।

जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥
Ramdoot Mahavir Hanuman Sweekaro - Read in English
Ramdoot Mahavir Hanuman, Swikaro Mere Koti Pranam, Aas Lagi Tori Kirpa Nidhan,..
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jayanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundarkand BhajanRamayan Path BhajanVijayadashami BhajanHari Om Sharan Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन - भजन

मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया। जो भी अपने पास है..

तेरे दर की भीख से है, मेरा आज तक गुज़ारा: भजन

तेरे दर की भीख से है, मेरा आज तक गुज़ारा, जीवन का है आधारा, जीने का है सहारा, तेरे दर की भिख से है, मेरा आज तक गुज़ारा ॥

प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये: भजन

प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये, बताकर के रोये, उसे दिल में कब से, दबा कर के रोये, प्रभु जो तुम्हें हम, बताकर के रोये ॥

मंदिर में आओ मोहन दर्शन को भीड़ है: भजन

मंदिर में आओ मोहन, दर्शन को भीड़ है, सेवकिया बुलावे प्यारा, थारी ही उडीक है, मंदिर में आओं मोहन ॥

राधे राधे कहिए लगदे नहीं रुपये - भजन

राधे राधे कहिए लगदे नहीं रुपये । रब ने सानू अंखिया दीतियाँ अंखिया दीतियाँ अंखिया दीतियाँ..