रामा रामा रटो, करो सफल उमरिया - भजन (Rama Rama Rato Karo Safal Umariya )


रामा रामा रटो,
करो सफल उमरिया,
मिल जाएगी डगर,
जप लोगे जो गर,
प्रभु राम का नाम,
राम का नाम,
रामा रामा रटों,
करो सफल उमरिया ॥
ऐ प्राणी है तेरी ज़िंदगानी,
एक अंधियारी रात रे,
ले ले सहारा राम नाम का,
जप की माला हाथ रे,
साथ ना छूटे आस ना टूटे,
राम का है बड़ा काम रे,
रामा ही भरेंगे,
तेरी भक्ति की गगरिया,
मिल जाएगी डगर,
जप लोगे जो गर,
प्रभु राम का नाम,
राम का नाम,
रामा रामा रटों,
करो सफल उमरिया ॥

राम नाम के सागर से तू,
भर ले एक गगरिया रे,
इस पारस से सोना करले,
मन की सूनी नगरिया रे,
बड़े बड़े ऋषियो ने है गाया,
बस एक राम का नाम रे,
सारे रिश्ते झूठे,
सांचे रामा ही सांवरिया,
मिल जाएगी डगर,
जप लोगे जो गर,
प्रभु राम का नाम,
राम का नाम,
रामा रामा रटों,
करो सफल उमरिया ॥

बड़े बड़े गुणी जान ना पाए,
राम की लीला महान रे,
राम ही श्रष्टि के निर्माता,
राम को पगले जान रे,
रामा को तो राम ही जाने,
जो त्रेता अवतार है,
रामा रामा जपे,
सारी नगरी अवधिया,
मिल जाएगी डगर,
जप लोगे जो गर,
प्रभु राम का नाम,
राम का नाम,
रामा रामा रटों,
करो सफल उमरिया ॥

दो अक्षर के नाम में देखो,
तीनो लोक समाए है,
जो भी इनका सुमिरन करते,
भव सागर तर जाए है,
मर्यादा जो है सिखलाते
ऐसे निराले राम है,
रघुराई बोलो,
चाहे राम रचैया,
मिल जाएगी डगर,
जप लोगे जो गर,
प्रभु राम का नाम,
राम का नाम,
रामा रामा रटों,
करो सफल उमरिया ॥

रामा रामा रटो,
करो सफल उमरिया,
मिल जाएगी डगर,
जप लोगे जो गर,
प्रभु राम का नाम,
राम का नाम,
रामा रामा रटों,
करो सफल उमरिया ॥
Rama Rama Rato Karo Safal Umariya - Read in English
Rama Rama Rato, Karo Safal Umariya, Mil Jayegi Dagar, Jap Loge Jo Gar, Prabhu Ram Ka Naam, Ram Ka Naam, Rama Rama Rato, Karo Safal Umariya ॥
Bhajan Shri Ram BhajanShri Raghuvar BhajanRam Navmi BhajanSita Navmi BhajanHanuman Janmotsav BhajanPrem Bhushan Ji Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

मैया तुमसे मेरी, छोटी सी है अर्जी: भजन

मैया तुमसे मेरी, छोटी सी है अर्जी, मानो या ना मनो, आगे तेरी मर्जी, मावड़ी रखले तू, चरणों के पास ॥

मेरी नैया पार लगेगी, माँ खड़ी है तू उस पार: भजन

मेरी नैया पार लगेगी, माँ खड़ी है तू उस पार, ना कोई माझी साथ में, ना हाथों पतवार ॥

आउंगी आउंगी मै अगले, बरस फिर आउंगी: भजन

आउंगी आउंगी मै अगले, बरस फिर आउंगी, लाऊंगी लाऊंगी तेरी, लाल चुनरियाँ लाऊंगी ॥

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया: भजन

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया, दुर्गुणों का नाश करते करते ॥

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया: भजन

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया, करके हमारा भी खयाल, हमारे दुःख दूर किए है ॥