राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम,
कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा
इतना तो बतलाओ तुम,
प्रभु राम का दास हूँ माता
चरणों में प्रणाम मेरा,
पवन पुत्र अंजनी का लाला
हनुमान है नाम मेरा ।
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।
कैसे है मेरा प्राण नाथ जी
लेने मुझे कब आएँगे,
धरीज रखो हे माता प्रभु
जल्दी तुम्हे ले जाएंगे,
प्यासी-प्यासी इन अंखियो को
कब आकर दर्श दिखाएंगे,
मार के अभिमानी रावन को
माता तुम्हे छुड़ाएंगे ।
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।
आज्ञा नहीं है मुझे प्रभु की
माता तुम्हें जो ले जाऊं,
व्याकुल मनवा धीर धरे ना
कैसे इसको समझाऊं,
मुझमे शक्ति इतनी माता
मैं बजरंगी कहलाऊँ,
मेरे प्रभु के प्यारे हनुमत
मैं तुम पे वारी जाऊँ ।
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम,
कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा
इतना तो बतलाऊ तुम,
प्रभु राम का दास हूँ माता
चरणों में प्रणाम मेरा,
पवन पुत्र अनजानी का लाला
हनुमान है नाम मेरा ।
BhaltiBharat Lyrics
राम नाम को रटने वाले
जरा सामने आओ तुम ।
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।