राम दुलारे है, अंजनी के प्यारे है: भजन (Ram Dulare Hai Anjani Ke Pyare Hai)


राम दुलारे है,
अंजनी के प्यारे है,
भक्तो के बिगड़े काम,
पल में सँवारे है,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला ॥चैत सुदी पूनम मंगल,
पाया तुमने है जनम,
हरपल केवल करते हो,
राम नाम का ही सुमिरन,
सारा जग ये माने,
तुम हो राम दीवाने,
राम की धुन में खोकर,
रहते बन मस्ताने,
राम के सेवक है,
दीनो के साथी है,
सारी दुनिया इनकी,
महिमा को गाती है,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला ॥

मेहंदीपुर सालासर में,
सुन्दर रूप निराले है,
अपने भक्तो के संकट,
तुमने पल में टाले है,
सियाराम की मूरत,
ह्रदय बिच बसाई,
तुम पर प्राण न्योछावर,
करते है रघुराई,
शिव के अवतारी हो,
सब पर उपकारी हो,
अपने भक्तो के बाबा,
तुम पालनहारी हो,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला ॥

राम दुलारे है,
अंजनी के प्यारे है,
भक्तो के बिगड़े काम,
पल में सँवारे है,
जय हो तुम्हारी हनुमान,
माँ अंजनी के लाला ॥
Ram Dulare Hai Anjani Ke Pyare Hai - Read in English
Ram Dulare Hai, Anjani Ke Pyare Hai, Bhakto Ke Bigade Kaam, Paal Mein Saware Hai, Jay Ho Tumhari Hanuman, Maa Anjani Ke Laala ॥
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jyanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundar Kand Path Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें - भजन

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें, तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये, सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें,
तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये, है अधूरे मेरे काज सब आप बिन, पुरे करने प्रभु आज आ जाइये,
सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें, तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये ॥

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना - भजन

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना, हे बुद्धि के दाता, सब वेदों के ज्ञाता, तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना ॥

कर दो नजरे करम गणपति - भजन

कर दो नजरे करम गणपति, कर दो नजरें करम गणपति, किरपा की नजर, हमपे कर दो अगर, तेरे दरबार में क्या कमी,
कर दो नजरें करम गणपति, कर दो नजरें करम गणपति ॥

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो - भजन

हे गणपति गजानन, मेरे द्वार तुम पधारो, बिगड़ी मेरी बना के, मेरा भाग्य तुम सवारों, हे गणपति गजानंद, मेरे द्वार तुम पधारो ॥

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन: भजन

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन, मेरे घर में पधारे आज, आपका अभिनन्दन, हें गणपति हें गणराज,
आपका अभिनन्दन ॥