प्रभु जी तुम चंदन हम पानी - भजन (Prabhuji Tum Chandan Hum Pani)


प्रभु जी तुम चंदन हम पानी,
जाकी अंग-अंग बास समानी,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी ॥
प्रभु जी तुम घन बन हम मोरा,
जैसे चितवत चंद्र चकोरा,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी,
जाकी अंग-अंग बास समानी,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी ॥

प्रभु जी तुम मोती हम धागा,
जैसे सोनहिं मिलत सोहागा,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी,
जाकी अंग-अंग बास समानी,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी ॥

प्रभु जी तुम दीपक हम बाती,
जाकी जोति बरै दिन राती,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी,
जाकी अंग-अंग बास समानी,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी ॥

प्रभु जी तुम स्वामी हम दासा,
ऐसी भक्ति करे ‘रैदासा’,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी,
जाकी अंग-अंग बास समानी,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी ॥

प्रभु जी तुम चंदन हम पानी,
जाकी अंग-अंग बास समानी,
प्रभु जी तुम चँदन हम पानी ॥
Prabhuji Tum Chandan Hum Pani - Read in English
Prabhu Ji Tum Chandan Hum Paani, Jaaki Ang-ang Baas Samaani, Prabhu Ji Tum Chandan Hum Paani ॥
Bhajan Shri Ram BhajanShri Raghuvar BhajanRam Navmi BhajanSita Navmi BhajanHanuman Janmotsav BhajanRam Bhajan BhajanMaryada Purushottam Shri Ram Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

गणपति मेरे अँगना पधारो: भजन

गणपति मेरे अंगना पधारो, आस तुमसे लगाए हुए है, काज कर दो हमारे भी पुरे, तेरे चरणों में हम तो खड़े है,
गणपति मेरे अँगना पधारो ॥

जय जय जय गणराज जी: भजन

यह दास करे ध्यान तुम्हारा, हर पल तुमने दिया सहारा, मैं हूँ तेरा दास, मैं हूँ तेरा दास जी , तेरी जय होवे गणराज जी,
जय जय जय ॥

गणपति तुम सब गण के राजा: भजन

गणपति तुम सब गण के राजा, गणपति तूम सब गण के राजा, पूरण करो हमारे काज, पूरण करो हमारे काज, गणपति तूम सब गण के राजा, पूर्ण करो हमारे काज ॥

सबसे पहले मनाऊ गणराज, गजानंद आ जइयो: भजन

बड़ा प्रेम से थाने मनाऊं, मोदक को थाने भोग लगाऊं, रिद्धि सिद्धि ने लाजो साथ, गजानंद आ जइयो, सबसे पहले मनाऊ गणराज, गजानंद आ जइयो ॥

गौंरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी: भजन

गौरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी, जो नर तुमको प्रथम मनावे, जो नर तुमको प्रथम मनावे, दुविधा मिट जावे सारी, गौंरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी ॥