फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
चन्दन चौकी बिछाऊ
माँ का आसन सजाउं
मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
मंगल कलश सजाऊ
गंगा जल भर लाऊ
मै तो माँ के चरण धुलाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
केसर रोली लेकर आऊ मै
घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ
मै तो माँ के तिलक लागाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
हलवा छोले बनाऊ
मै तो भोग लगाऊ
अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।
फूलो से अंगना सजाउंगी
जब मैया मेरे घर आएंगी।* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।