मेरा शिव भोला भंडारी,
जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली,
मेरा शिव भोंला भंडारी,
जटाधारी अमली ॥
कहाँ रहे तेरा बैल नंदीया,
कहाँ रहे गणेश,
कहाँ रहे मेरा भोला शंकर,
लम्बे लम्बे केश,
उसदा जोगीयां वाला भेष,
मेरा शिव भोंला भंडारी,
जटाधारी अमली ॥
वन में रहे मेरा बैल नंदीया,
मंदिर रहे गणेश,
ऊपर कैलाशा भोले शंकर,
लम्बे लम्बे केश,
उसदा जोगीयां वाला भेष,
मेरा शिव भोंला भंडारी,
जटाधारी अमली ॥
क्या खाए मेरा बैल नंदीया,
खाए गणेश,
क्या खाए मेरा भोला शंकर,
लम्बे लम्बे केश,
उसदा जोगीयां वाला भेष,
मेरा शिव भोंला भंडारी,
जटाधारी अमली ॥
घास खाए मेरा बैल नंदीया,
लड्डू खाए गणेश,
भंग पीये मेरा भोला शंकर,
लम्बे लम्बे केश,
उसदा जोगीयां वाला भेष,
मेरा शिव भोंला भंडारी,
जटाधारी अमली ॥
मेरा शिव भोला भंडारी,
जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली,
जटाधारी अमली,
मेरा शिव भोंला भंडारी,
जटाधारी अमली ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।