निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥
बालाजी म्हारे आंगणिये पधारो, थारे भक्ता ने दरश दिखाओ, म्हारा सालासर धणी ॥
नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम, महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम, नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम ॥
जड़ से पहाड़ों को, डाले उखाड़, थर्राते त्रिभुवन, जब मारे दहाड़, बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली, इनकी महिमा निराली है,
बाबा बजरंगी बली ॥
बाबा का बुलावा आ गया, चलो सालासर भक्तो, वहां बैठे अंजनी लाल, करते इक पल में कमाल, अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं,
भक्तों के मन को भा गया, चलो सालासर भक्तों, हनुमत का बुलावा आ गया, चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया,
चलो सालासर भक्तों ॥