मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
मत कर तू अभिमान ॥
तेरे जैसे लाखों आये,
लाखों इस माटी ने खाए ।
तेरे जैसे लाखों आये,
लाखों इस माटी ने खाए ।
रहा ना नाम निशान रे बंदे,
मत कर तू अभिमान ॥
मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
मत कर तू अभिमान ॥
झूठी माया झूठी काया,
वो तेरा जो हरिगुण गाया ।
झूठी माया झूठी काया,
वो तेरा जो हरिगुण गाया ।
जप ले हरी का नाम ओ बन्दे
मत कर तू अभिमान ॥
मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
मत कर तू अभिमान ॥
माया का अन्धकार निराला,
बाहर उजला अन्दर काला ।
माया का अन्धकार निराला,
बाहर उजला अन्दर काला ।
इस को तू पहचान रे बंदे,
मत कर तू अभिमान ॥
मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
मत कर तू अभिमान ॥
तेरे पास हैं हीरे मोती,
मेरे मन मंदिर में ज्योति ।
तेरे पास हैं हीरे मोती,
मेरे मन मंदिर में ज्योति ।
कौन हुआ धनवान रे बंदे,
मत कर तू अभिमान ॥
मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
मत कर तू अभिमान ॥
मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
मत कर तू अभिमान ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।