तारा है सारा जमाना,
मैया अब हमको भी तारो,
हमको भी तारो मैया हमको भी तारो,
चरणों में दे दो ठिकाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो ॥
हमने सुना है तुमने ध्यानु को तारा,
हमने सुना है तुमने ध्यानु को तारा,
शीश का करके बहाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो ॥
हमने सुना है तुमने श्रीधर को तारा,
हमने सुना है तुमने श्रीधर को तारा,
कन्या का करके बहाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो ॥
हमने सुना है तुमने भैरव को तारा,
हमने सुना है तुमने भैरव को तारा,
पर्वत का करके बहाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो ॥
हमने सुना है तुमने लाखों को तारा,
हमने सुना है तुमने लाखों को तारा,
मेरी भी लाज बचाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो,
तारा है सारा जमाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो ॥
तारा है सारा जमाना,
मैया अब हमको भी तारो,
हमको भी तारो मैया हमको भी तारो,
चरणों में दे दो ठिकाना,
ओ मईया अब हमको भी तारो ॥
दुर्गा चालीसा |
आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी |
आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली |
महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् |
माता के भजन