मैं हूँ बाबा का सर्वेन्ट - भजन (Main Hoon Baba Ka Servant)


कहो तो कोरे, कहो तो कोरे कागज पर
लिख दूं ये एग्रीमेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
ना मांगू सैलरी बाबा ना मांगू पेमेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
तेरे दर पर आने वाला, कभी ना खाली जाए
कभी ना खाली जाए बाबा, कभी ना खाली जाए बाबा
अपने भक्तों पर मेरे बाबा
भर-भर कृपा लुटाए बाबा, भर-भर कृपा लुटाए बाबा
भर -भर कृपा लुटाए
अर्ज लगाते ही कर देते काम मेरा अर्जेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
कहो तो कोरे, कहो तो कोरे कागज पर
लिख दूं ये एग्रीमेंट
अर्ज लगाते ही कर देते काम मेरा अर्जेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट

करते हो कभी जादू बाबा
करते हो कभी टोना, बाबा करते हो कभी टोना
दुनिया चलती ऐसे जैसे
चाबी भारा खिलौना, बाबा चाबी भारा खिलौना
भक्तों के संकट का, भक्तों के संकट का,
चुटकी में करते ट्रीटमेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
कहो तो कोरे, कहो तो कोरे कागज पर
लिख दूं ये एग्रीमेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट

बाबा के दरबार की शोभा
देखो सबसे न्यारी बाबा, देखो सबसे न्यारी
झूम -झूम के नाचे गाए
सारे नर और नारी, सारे नर और नारी,
बाबा सारे नर और नारी,
बंद आंख से, बंद आंख से करें जो दर्शन, तो जीवन इवेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
कहो तो कोरे, कहो तो कोरे कागज पर
लिख दूं ये एग्रीमेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट

भक्ति की शक्ति से ही, भक्तों के भाग हैं जागें
भक्तों के भाग हैं जागें बाबा, भक्तों के भाग हैं जागें
गंधं सुगंध आनंद मिले
और दुखती राहें भागें, दुखती राहें भागें बाबा, दुखती राहें भागें
श्याम नाम के श्याम नाम के इत्र के, आगे फीके हैं सब सेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
कहो तो कोरे, कहो तो कोरे कागज पर
लिख दूं ये एग्रीमेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट
Bhajan Indor BhajanHanuman BhajanRam Mandir BhajanShri Ram BhajanRam Navmi BhajanShri Raghuvar BhajanJai Shri Ram BhajanJanmbhoomi BhajanRam Janmbhoomi BhajanPandit Sudhir Vyas Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

बजरंग बाण

निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

मैं हूँ बाबा का सर्वेन्ट - भजन

कहो तो कोरे, कहो तो कोरे कागज पर, लिख दूं ये एग्रीमेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट, मैं हूँ बाबा का सर्वेंट

मटकी आप चटक गई होयगी - भजन

मटकी आप चटक गई होयगी, लालय देख मटक गई होयगी, मेरे लल्ला को दोष लगाइबे

लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी: भजन

लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी, मेरे कुंज बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥

गोपी गीत - जयति तेऽधिकं जन्मना

जयति तेऽधिकं जन्मना व्रजः श्रयत इन्दिरा शश्वदत्र हि । दयित दृश्यतां दिक्षु तावका स्त्वयि धृतासवस्त्वां विचिन्वते ॥