लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना
तूने सूनी सिया चुराई है,
तोहे लाज शर्म नहीं आई है,
राजा से बना फकीर, ऐसे कह देना... ॥
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना... ॥
वो राम लखन दो भाई है,
लंका पे करें चढ़ाई है,
वहाँ चलें बाण पे बाण, ऐसे कह देना... ॥
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना... ॥
तेरा मेघनाथ सा बेटा है,
तेरा कुंभकरण सा भाई है,
वहाँ चलें तीर पे तीर, ऐसे कह देना... ॥
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना... ॥
तेरी सूर्पन्खा सी बहना है,
तपसी से नैन लड़ाए है,
लक्ष्मण ने काटी नाक, ऐसे कह देना... ॥
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना... ॥
तेरे एक सौ आठ रानी है,
मंदोदरी उनमें पटरानी है,
तूने हाथों से मौत बुलाई है,
तेरो जइयो सत्यानाश, ऐसे कह देना... ॥
लंका में जईयो हनुमान, ऐसे कह देना... ॥