किरपा खुब करी है आज तो नाथो के नाथ जी
सबको दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी
संग मे बहन सुभद्रा और है बलदाउ साथ जी
सबको दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी
१ इन के दर्शन से भगतो जीवन सुधार लो
मन मोहक रूप इनका दिल मे उतार लो
तीनो लोक में ठाठ निराले इनके वाह क्या बात जी
सबको दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी
२ दुनिया चलाने वाले रथ पर सवार है
इनके चरणो की धुली भरती भंडार है
करलो स्वागत इनका इनसे करलो मन की बात जी
सबको दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी
३ रखना जगदीश भगवन हम सब का ध्यान तुम
भगतो के पालन हारे हम सब के प्राण तुम
देदी किस्मत ने हम भगतो को निर्मल सोगात जी
सबको दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी
किरपा खुब करी है आज तो नाथो के नाथ जी
सबको दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी