कर किरपा तेरे गुण गाँवा,
नानक नाम जपत सुख पाँवा,
तू वड दाता अन्तर्यामी,
सब मे हैं रविया पुरण प्रभ स्वामी,
कर किरपा तेरे गुण गाँवा
मेरे प्रभ प्रीतम प्राण अधारा,
हॅव सूंड़-सूंड़ जीवा नाम तुमारा,
कर किरपा तेरे गुण गाँवा
तेरी शरण मेरे सतगुुरु मेरे पूरे,
मन निर्मल होये संता दूरे,
कर किरपा तेरे गुण गाँवा
चरण कमल हिर्दय उरधारे,
तेरे दर्शन कऊ जाई बल्हारे,
कर किरपा तेरे गुण गाँवा
कर कृपा तेरे गुण गावा,
नानक नाम जपत सुख पावा,
कर किरपा तेरे गुण गाँवा
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।