काल क्या करेगा महाकाल के आगे: भजन (Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage)


कर लूँगा दो-दो बात मैं,
उस काल के आगे,
वो काल क्या करेगा,
महाकाल के आगे ॥
रुतबा है भोलेनथ का,
देवो के है अफ़सर,
बेठे है समाधी मे वो,
गौरा के है हर-हर,
चम-चम चमकता चन्द्रमा,
शिव भाल के आगे,
फ़िके पडे सब हार,
मुंडमाल के आगे,
वो काल क्या करेगा,
महाकाल के आगे ॥

मार्कण्डेय के गले फास,
वो यमराज ने डाली,
भोले शंकर ने प्रकट होके,
उसकी मौत को टाली,
स्वामी है इसकी मौत,
बारह साल के आगे,
काल की चली नहीं,
शिव ढाल के आगे,
वो काल क्या करेगा,
महाकाल के आगे ॥

नन्दी को भोलेनथ ने,
मृत्यु से बचाया,
मृत्यु से बचा के,
उसे गण अपना बनाया,
झुकता नही शिव भक्त,
किसी हाल के आगे,
चलती ना कोई चाल,
उनकी चाल के आगे,
वो काल क्या करेगा,
महाकाल के आगे ॥

भक्तो को भोलेनाथ ने,
माला-माल कर दिया,
खुशियो के खजाने को,
झोलीयो में भर दिया,
भक्ति बडी कमल है,
मायाजाल के आगे,
प्रेमी लगा ले ध्यान तू,
सुरताल के आगे,
वो काल क्या करेगा,
महाकाल के आगे ॥

वो काल क्या करेगा,
महाकाल के आगे,
कर लूँगा दो-दो बात मैं,
उस काल के आगे,
वो काल क्या करेगा,
महाकाल के आगे ॥
Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage - Read in English
Kar Lunga Do-do Baat Main, Us Kaal Ke Aage
Bhajan Shiv BhajanBholenath BhajanShivaratri BhajanMahadev BhajanShivaratri BhajanSavan BhajanMonday BhajanSomvar BhajanSolah Somvar BhajanTerash BhajanTriyodashi BhajanSawan Somvar BhajanShiv Terash BhajanJyotirling BhajanKanwar BhajanKanwar Yatra BhajanKanwariya BhajanMahakal BhajanBrajmohan Chouksey Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

ऐसे चुप ना रहा कीजिए राधे राधे कहा कीजिए - भजन

ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥ राधे राधे, कहा कीजिए ॥ ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

जय राधा माधव, जय कुन्ज बिहारी - भजन

जय राधा माधव, जय कुन्ज बिहारी, जय गोपी जन बल्लभ, जय गिरधर हरी...

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे - भजन

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे, कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे ॥

सबसे ऊंची प्रेम सगाई - भजन

सबसे ऊंची प्रेम सगाई । दुर्योधन के मेवा त्याग्यो, साग विदुर घर खाई..

श्री राम, जय राम, जय जय राम: राम धुन

श्री राम, जय राम, जय जय राम, श्री राम, जय राम, जय जय राम...