जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से - भजन (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)


जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥
भोले बाबा का लेता जो नाम है,
उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,
भोले बाबा का लेता जो नाम है,
उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,
जिसका नाता है बासुकी नाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,
उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,
जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,
उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,
जिसने प्रेम किया भूतनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,
उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,
शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,
उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,
‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,
वो डरता नहीं किसी बात से ॥
Jiski Lagi Lagan Bholenath Se - Read in English
Jiski Lagi Lagan Bholenath Se, Wo Darta Nahi Kisi Baat Se, Jiski Lagi Lagan Shambhunath Se, Wo Darta Nahi Kisi Baat Se, Wo Darta Nahi Kisi Baat Se ॥
Bhajan Shiv BhajanBholenath BhajanMahadev BhajanShivaratri BhajanSavan BhajanMonday BhajanSomvar BhajanSolah Somvar BhajanJyotirling BhajanShiv Vivah Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे - भजन

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे, कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे ॥

सबसे ऊंची प्रेम सगाई - भजन

सबसे ऊंची प्रेम सगाई । दुर्योधन के मेवा त्याग्यो, साग विदुर घर खाई..

श्री राम, जय राम, जय जय राम: राम धुन

श्री राम, जय राम, जय जय राम, श्री राम, जय राम, जय जय राम...

राम का सुमिरन किया करो - भजन

राम का सुमिरन किया करो, प्रभु के सहारे जिया करो, जो दुनिया का मालिक है, नाम उसी का लिया करो..

कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है: भजन

कर दो दूर प्रभु, मेरे मन में अँधेरा है, जब से तेरी लगन लगी, हुआ मन में सवेरा है...