जन जन का उद्धार,
करेगी राम कथा,
जन जन का कल्याण,
करेगी राम कथा ॥
राम लखन प्रिय भरत शत्रुघ्न,
संग जानकी अंजनी नंदन,
मन मंदिर दरबार,
करेगी राम कथा,
जन जन का कल्याण,
करेगी राम कथा ॥
कथा जित की हार नही है,
मिलता तुरत उधार नही है,
सफल नगद व्यापार,
करेगी राम कथा,
जन जन का कल्याण,
करेगी राम कथा ॥
धरम कर्म करुणा श्रद्धा से,
न्याय नीति नित मर्यादा से,
राम राज्य साकार,
करेगी राम कथा,
जन जन का कल्याण,
करेगी राम कथा ॥
राम कथा जो श्रवण कराते,
सरल प्रेम से सुनने आते,
उनको भव से पार,
करेगी राम कथा,
जन जन का कल्याण,
करेगी राम कथा ॥
जन जन का उद्धार,
करेगी राम कथा,
जन जन का कल्याण,
करेगी राम कथा ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।