जैसे होली में रंग,
रंगो में होली
वैसे कान्हा मेरा,
मैं कान्हा की हो ली
रोम रोम मेरा,
कान्हा से भरा
अब कैसे में खेलूँ री,
आँखमिचोली ॥
मैं तो कान्हा से मिलने अकेली चली,
संग संग मेरे,
सारे रंग चले,
ज़रा बचके रहो,
ज़रा हटके चलो,
बड़ी नटखट है,
नव रंगों की टोली ॥
अब तो तन मन पे श्याम रंग चढा,
कंचन के तन रतन जडा,
बनठन के मैं बैठी,
दुल्हन की तरहा,
कान्हा लेके चला,
मेरे प्रेम की डोली ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।