जय जय जय गणराज जी,
मेरे पूरे करना काज जी ,
जय जय जय गणराज,
जय जय जय महाराज,
जय जय जय गणराज जी,
मेरे पूरे करना काज जी ॥
पान चढाउं फूल चढाउं,
लड्डूवों का तुम्हें भोग लगाउं,
सफल कीजो काज ,
सफल कीजो काज जी ,
तेरी जय होवे महाराज जी,
जय जय जय ॥
रिधि सिधि शुभ लाभ के दाता,
तुम हो सबके भाग्य विधाता,
भक्तों की रखना लाज,
भक्तों की रखना लाज जी,
तेरी जय होवे महाराज जी,
जय जय जय ॥
यह दास करे ध्यान तुम्हारा,
हर पल तुमने दिया सहारा,
मैं हूँ तेरा दास,
मैं हूँ तेरा दास जी ,
तेरी जय होवे गणराज जी,
जय जय जय ॥
* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक:
यहाँ साझा करें।