जय जय गौरी ललन: भजन (Jai Jai Gouri Lalan )


जय जय गौरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन,
गौरी नंदन तुम्हे घर में लाएंगे हम,
देवा मंदिर तुम्हारा सजाएंगे हम ॥
बेला चंपा चमेली गुलाब लिया,
चाँद तारों से आसन है तेरा सजा,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

तेरी राहों में पलके बिछाएंगे हम,
दीप श्रद्धा का मन से जलाएंगे हम,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

छोटे मूसे पे चढ़कर के आना प्रभु,
अपने भक्तो को दर्शन दिखाना प्रभु,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

मैया गौरा के साथ आना प्रभु,
संग शिव भोलेनाथ को लाना प्रभु,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

रिद्धि सिद्धि भी संग में आएगी जो,
जन्मो जन्मो के भाग्य जगाएंगी वो,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

शिव गणो संग आरती गाऊंगा मैं,
तुम्हे मोदक का भोग लगाऊंगा मैं,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

भक्त आकर के दर पे जयकार करे,
तेरे दर्शन पे भक्त बलिहार रहे,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

तेरे गुण बप्पा ह्रदय से गाऊंगा मैं,
तुम्हे चन्दन का तिलक लगाऊंगा मैं,
जय जय गोरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन ॥

जय जय गौरी ललन,
जय जय हो गजवदन,
एकदन्ता तेरा गा रहे है भजन,
गौरी नंदन तुम्हे घर में लाएंगे हम,
देवा मंदिर तुम्हारा सजाएंगे हम ॥
Jai Jai Gouri Lalan - Read in English
Jai Jai Gouri Lalan, Jai Jai Ho Gajbadan, Ekadanta Tera Ga Rahe Hai Bhajan, Gauri Nandan Tumhai Ghar Mein Layenge Hum, Deva Mandir Tera Sajayenge Hum ॥
Bhajan Vighneswaray BhajanShri Ganesh BhajanShri Vinayak BhajanGanpati BhajanGanpati Bappa BhajanGaneshotsav BhajanGajanan BhajanGanesh Chaturthi BhajanChaturthi Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

हे जगवंदन गौरी नन्दन, नाथ गजानन आ जाओ: भजन

हे जगवंदन गौरी नन्दन, नाथ गजानन आ जाओ, शिव शंकर के राज दुलारे, आके दर्श दिखा जाओ, हे जगवँदन गौरी नंदन, नाथ गजानन आ जाओ ॥

गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार: भजन

गौरी नंदन तेरा वंदन, करता है संसार, तुझे सब प्रथम मनाते, प्रेम से तुझे बुलाते, गौरी नन्दन तेरा वंदन, करता है संसार ॥

गणपति पधारो ताता थैया करते: भजन

गणपति पधारो ताता थैया करते, ताता थैया करते, ठुमक ठुमक पग धरते, गणपति पधारो ताता थैया करते, आप के पधारने से बिगड़े काम संवरते, गणपति पधारो ताता थैया करते ॥

गोरी सुत गणराज पधारो: भजन

गोरी सुत गणराज पधारो, आके सारे काज सवारों, तुझको आना होगा, तुझको आना होगा ॥

बैठी पहाड़ों में माँ शारदा तेरी महिमा का क्या कहना

बैठी पहाड़ों में माँ शारदा, तेरी महिमा का क्या कहना, है भुवन हजारों में