जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है: भजन (Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai)


जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है ॥
जिसके घर में जलती है,
बजरंगबली की ज्योति,
उसके घर में किसी चीज की,
कभी कमी ना होती,
उस घर में धन दौलत बाबा,
खुद बरसाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है ॥

नहीं तेरे सुनवाई होइये,
ना मुमकिन है भैया,
सुख में दुःख में बजरंगी ही,
साथ निभाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है ॥

जड़ से खत्म करे संकट को,
वो भारी से भारी,
इसके जैसा बलि ना कोई,
देखि दुनिया सारी,
‘नरसी’ तभी तो ये,
संकट मोचन कहलाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है ॥

जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है ॥
Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai - Read in English
Jab Jab Inke Bhakton Pe, Koi Sankat Aata Hai, Mera Laal Langota Bala, Pal Mein Dauda Aata Hai ॥
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jyanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundar Kand Path Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके: भजन

सारे हार गए जोर लगाई करके, हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके ॥

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है: भजन

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है, मेरा लाल लंगोटे वाला, पल में दौड़ा आता है ॥

बालाजीं मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं: भजन

बालाजीं बालाजीं, मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं, तेरे चरणों में आया दीवाना जी, बालाजीं बालाजीं, मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजी ॥

तोड़ तोड़ मणिया माला, फेक रहे हनुमान: भजन

तोड़ तोड़ मणिया माला, फेक रहे हनुमान, कर दिया विभीषण का पल में, कर दिया विभीषण का पल में,
चूर चूर अभिमान, तोड़ तोड़ मणियाँ माला, फेक रहे हनुमान ॥

मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली: भजन

मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली, जयकारा गूंजे गली गली, जयकारा गूंजे गली गली, मेरे बालाजीं महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली ॥