होता है सारे विश्व का, कल्याण यज्ञ से - भजन (Hota Hai Sare Vishwa Ka Kalyan Yajya Se)


होता है सारे विश्व का,
कल्याण यज्ञ से ।
जल्दी प्रसन्न होते हैं,
भगवान् यज्ञ से ॥
ऋषियों ने ऊँचा माना है,
स्थान यज्ञ का ।
भगवान् का यह यज्ञ है,
भगवान यज्ञ का ।
जाता है देवलोक में,
इन्सान यज्ञ से ॥
होता है सारे विश्व का,
कल्याण यज्ञ से ।

जो कुछ भी डालो यज्ञ में,
खाते हैं अग्निदेव ।
एक-एक के बदले सौ-सौ,
दिलाते हैं अग्निदेव ।
पैदा अनाज करते हैं,
भगवान् यज्ञ से ॥
होता है सारे विश्व का,
कल्याण यज्ञ से ।

होता है कन्यादान भी,
इसके ही सामने ।
पूजा है इसको कृष्ण ने,
भगवान् राम ने ।
मिलती है राजकीर्ति,
व सन्तान यज्ञ से ॥
होता है सारे विश्व का,
कल्याण यज्ञ से ।

इसका पुजारी कोई,
पराजित नहीं होता ।
इसके पुजारी को कोई भी,
भय नहीं होता ।
होती है सारी मुश्किलें,
आसान यज्ञ से ॥
होता है सारे विश्व का,
कल्याण यज्ञ से ।

चाहे अमीर हो कोई,
चाहे गरीब है ।
जो नित्य यज्ञ करता है,
वह खुश नसीब है ।
उपकारी मनुज बनता है,
देवयज्ञ से ॥
होता है सारे विश्व का,
कल्याण यज्ञ से ।

॥मुक्तक॥
यज्ञ पिता हैं सुर-संस्कृति के,
यज्ञ सृष्टिï के निर्माता हैं ।
इसीलिए हर संस्कार में,
आवश्यक समझा जाता है ॥
देवशक्तियाँ यज्ञदेव,
द्वारा ही तो प्रसन्न होती हैं ।
जीवन, प्राण, धान्य, समृद्धि, यश,
वैभव होता है॥

Read Also:
दैनिक हवन-यज्ञ करने की सही और सरल विधि। और जानें मंत्रों का समयानुसार सही उपयोग उनके भावार्थ के साथ...
Hota Hai Sare Vishwa Ka Kalyan Yajya Se - Read in English
Hota Hai Sare Vishwa Ka, Kalyan Yajna Se । Jaldi Prasann Hote Hain, Bhagwan Yajna Se
Bhajan Arya Samaj BhajanVed BhajanVedic BhajanHawan BhajanYagya BhajanMotivational BhajanMorning BhajanDainik BhajanDaily BhajanPrarthana BhajanVandana BhajanSchool BhajanInspirational BhajanShanti Dham BhajanGayatri BhajanGayatri Paiwar BhajanAWGP Pragya BhajanYagya BhajanYagya Vandana Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली - भजन

राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली। कृष्ण नाम के हीरे मोती...

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन - भजन

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार । पवनसुत विनती बारम्बार...

इक दिन वो भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी - भजन

इक दिन वो भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी, ब्रज/वृंदावन में आ गए।

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी - भजन

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं - भजन

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता हे भगवान आते नहीं..