हे महाबली हनुमान, प्रभु तेरी महिमा निराली है: भजन (Hey Mahabali Hanuman Prabhu Teri Mahima Nirali Hai)


हे महाबली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
हे महा बली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥रघुवर की धुन में,
प्रभु के भजन में,
तूने तो दुनिया भुलाई,
परछाई बन के,
मन और वचन से,
रघुवर के तुम ही सहाई,
सदा मुख पर राम गुणगान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
हे महा बली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥

जिसने पुकारा,
उसको ही तारा,
भाग्य सभी के जगाते,
अंजनी के लाला,
बजरंगी बाला,
भक्तो के दुखड़े मिटाते,
तूने सुख के दिए वरदान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
हे महा बली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥

तुझसा ना ज्ञानी,
तुझसा ना दानी,
तू है सभी का सहारा,
जीवन है नैया,
तू है खिवैया,
सब को भवर से उबारा,
तेरी करुणा तले ये जहान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
हे महा बली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥

लाल लंगोटा,
हाथ में सोटा,
शोभा अजब है तिहारी,
नर हो या नारी,
तेरे पुजारी,
तुझपे सभी बलिहारी,
तू महावीर बलवान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
हे महा बली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥

हे महाबली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
अब मेरा करो कल्याण,
अब मेरा करो कल्याण,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,
हे महा बली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥
Hey Mahabali Hanuman Prabhu Teri Mahima Nirali Hai - Read in English
Hey Mahabali Hanuman, Prabhu Teri Mahima Nirali Hai, Ab Mera Karo Kalyan, Ab Mera Karo Kalyan, Prabhu Teri Mahima Nirali Hai, Hey Mahabali Hanuman, Prabhu Teri Mahima Nirali Hai ॥
Bhajan Hanuman BhajanBalaji BhajanBajrangbali BhajanHanuman Janmotsav BhajanHanuman Jyanti BhajanMangalwar BhajanTuesday BhajanHanuman Path BhajanSundar Kand Path Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

गोपी गीत - जयति तेऽधिकं जन्मना

जयति तेऽधिकं जन्मना व्रजः श्रयत इन्दिरा शश्वदत्र हि । दयित दृश्यतां दिक्षु तावका स्त्वयि धृतासवस्त्वां विचिन्वते ॥

देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ: भजन

देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ। अब तो कृपा कर दीजिए, जनम जनम का साथ।

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा: भजन

मेरा दिल तो दीवाना हो गया,
मुरली वाले तेरा,..

भरदे रे श्याम झोली भरदे: भजन

भरदे रे श्याम झोली भरदे, भरदे, ना बहला ओ बातों में, ना बहला ओ, बातों में...

दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे: भजन

दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे, थारा कुछ भी ना लगे, थारे बिन जी ना लगे, दर्श करा दे मेरे साँवरे, म्हारे नैना हुए बावरे ॥