हे आनंदघन मंगलभवन, नाथ अमंगलहारी: भजन (Hey Anand Ghan Mangal Bhawa)


हे आनंदघन मंगलभवन,
नाथ अमंगलहारी,
हम आए शरण तुम्हारी,
रघुवर कृपाल प्रभु प्रनतपाल,
अब राखो लाज हमारी,
हम आए शरण तुम्हारी,
हे आनंद घन मंगल भवन,
नाथ अमंगलहारी,
हम आए शरण तुम्हारी ॥
तुम जैसा नहीं पतित उदाहरण,
पतित नहीं हम जैसा,
बिन कारण जो द्रवे दीन पर,
देव ना दूजा ऐसा,
हम है दीन तुम दीनबंधु,
तुम दाता हम है भिखारी,
श्री राम जय जय राम,
श्री राम जय जय राम,
हे आनंद घन मंगल भवन,
नाथ अमंगलहारी,
हम आए शरण तुम्हारी ॥

दो अक्षर का नाम है,
राम तुम्हारा नाम,
दो अक्षर का भाव ले,
तुमको करे प्रणाम ॥

यही सोचकर अंतर्मन पर,
लिख लिया नाम तुम्हारा,
राम लिखा जिन पाषाणों पर,
उनको तुमने तारा,
राम से राम का नाम बड़ा है,
नाम की महिमा भारी,
श्री राम जय जय राम,
श्री राम जय जय राम,
हे आनंद घन मंगल भवन,
नाथ अमंगलहारी,
हम आए शरण तुम्हारी ॥

हे आनंदघन मंगलभवन,
नाथ अमंगलहारी,
हम आए शरण तुम्हारी,
रघुवर कृपाल प्रभु प्रनतपाल,
अब राखो लाज हमारी,
हम आए शरण तुम्हारी,
हे आनंद घन मंगल भवन,
नाथ अमंगलहारी,
हम आए शरण तुम्हारी ॥
Hey Anand Ghan Mangal Bhawa - Read in English
Hey Anandghan Mangalbhawan, Nath Amangalhari, Hum Aaye Sharan Tumhari, Raghuvar Kripal Prabhu Pranatpaal, Ab Raakho Laaj Hamari, Hum Aaye Sharan Tumhari, Hey Anand Ghan Mangal Bhawan, Nath Amangalhari, Hum Aaye Sharan Tumhari ॥
Bhajan Shri Ram BhajanShri Raghuvar BhajanRam Navmi BhajanSita Navmi BhajanHanuman Janmotsav BhajanShri Ram Bhajan
अगर आपको यह भजन पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!


* कृपया अपने किसी भी तरह के सुझावों अथवा विचारों को हमारे साथ अवश्य शेयर करें।** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें

ऐसे चुप ना रहा कीजिए राधे राधे कहा कीजिए - भजन

ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥ राधे राधे, कहा कीजिए ॥ ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

जय राधा माधव, जय कुन्ज बिहारी - भजन

जय राधा माधव, जय कुन्ज बिहारी, जय गोपी जन बल्लभ, जय गिरधर हरी...

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे - भजन

गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे, कान्हा को ढूँढ़ता हूँ, दुनिया की हर गली मे ॥

सबसे ऊंची प्रेम सगाई - भजन

सबसे ऊंची प्रेम सगाई । दुर्योधन के मेवा त्याग्यो, साग विदुर घर खाई..

श्री राम, जय राम, जय जय राम: राम धुन

श्री राम, जय राम, जय जय राम, श्री राम, जय राम, जय जय राम...